जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ ने राज्य सरकार को आखिरी मौका देते हुए (Jodhpur Highcourt order to Rajasthan Government) जुलाई के पहले सप्ताह तक शपथ पत्र पेश करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही राज्य के मोटर यान दुर्घटना और अधिकरणों में रिक्त लेखाधिकारी पदों की जानकारी देने को भी कहा है. कोर्ट ने राज्य सरकार से अधिकरणों में 1211 स्टेनोग्राफर के लंबे समय से रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं होने को लेकर जवाब मांगा है. वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की खंडपीठ ने जिला अभिभाषक संघ बांसवाड़ा की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान आदेश जारी किया.
संघ की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि पिछले 6 सालों से आशुलिपिक पद पर नियुक्ति प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है. कोर्ट की कई हिदायतों के बावजूद अभी तक पद रिक्त होने से अधिकरण के काम पर भी असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जोधपुर महानगर में संविदा पर लगे हुए स्टेनोग्राफर को तीन माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. दावेदारों को जमा राशि के बावजूद जोधपुर में 8 से 10 माह तक अवार्ड राशि का भुगतान नहीं किया गया. खंडपीठ के 9 सितंबर 2020 के आदेश पर लेखाधिकारी की भर्ती कर दी गई, लेकिन अन्य जगहों पर बार बार समय लिए जाने के बावजूद सरकार स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है.