राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेल में 'खेल' पार्ट-3 : जेलर ने नकारे खुद पर लगे आरोप, कहा- कैदी ने बदला लेने के लिए किए VIDEO वायरल

ईटीवी भारत की खास सिरीज 'जेल मे खेल' के हमने दर्शकों को दिखाया था कि कैसे जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर कैदी मौज काट रहे हैं. जेल से बाहर आए वायरल वीडियो के बाद अब जेलर जगदीश पूनिया ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकारा है. जेलर का कहना है कि कैदी ने बदला लेने के लिए वीडियो वायरल किए हैं.

जेलर जगदीश पूनिया, jodhpur central jail

By

Published : Oct 28, 2019, 9:21 PM IST

जोधपुर.कभी मोबाइल और सिम मिलना तो कभी कैदियों के बीच गैंगवार को लेकर जोधपुर सेंट्रल जेल हमेशा चर्चा में रही है. जोधपुर सेंट्रल जेल को तिहाड़ के बाद सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, लेकिन पुलिस प्रणाली के इन दावों की पोल जेल के अंदर से वायरल हुए वीडियो और खत ने खोल कर रख दी है. ईटीवी भारत पर 'जेल में खेल' के पहले और दूसरे पार्ट में आपने देखा था कि कैसे कैदी जेल के अंदर नशा पत्ता कर रहे हैं और धड़ल्ले से मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. अब इस पूरे मामले में जेलर ने अपनी सफाई दी है.

वीडियो वायरल होने के बाद जेलर की सफाई- बदला लेने के चलते मुझ पर लगाए गए हैं आरोप

दरअसल, जोधपुर सेंट्रल जेल के पूर्व कैदी आजाद सिंह ने एक वीडियो और फोटो वायरल किया था. जिसमें उसने जेल अधिकारी जगदीश प्रसाद पूनिया पर बंदियों से अवैध वसूली का आरोप लगाया था. बाकायदा कैदी ने ये भी बताया था कि जेल के अंदर इन सुविधआों के बदले कितने रुपए वसूले जाते हैं. कैदी ने आरोप लगाया था कि उसने जब इसके खिलाफ आवाज उठानी चाही तो जगदीश पुनिया ने तीन बार बैरक में जाकर धमकियां दी. दूसरी और जेलर जगदीश पूनिया ने अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

पढ़ेंःजेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

जेलर जगदीश प्रसाद पूनिया ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. पूनिया का कहना है मैंने इस कैदी की जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर मांगे नहीं मानी थी जिसके चलते उसने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आए दिन जोधपुर जेल में उच्च अधिकारियों द्वारा छापेमारी और तलाशी अभियान होते हैं अगर ऐसी कोई बात होती तो पहले कभी सामने आ जाती ओर कैदी आजाद सिंह को हाल ही में 10 तारीख को उदयपुर जेल शिफ्ट किया गया है जिसका बदला लेने के चलते उसने मुझ पर आरोप लगाए हैं.

पढ़ेंःजेल में 'खेल' पार्ट- 2 : VIP बैरक...तंबाकू, मोबाइल, बीड़ी बंडल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस जेल में, इस वायरल चिट्ठी ने खोली पोल....

जेल अधिकारियों की सफाई चाहे जो भी हो, लेकिन ये बात तो तय है कि जेल के अंदर कैदियों तक बड़े आराम से तमाम सुविधाएं पहुंचती हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सलाखों के पीछे कैदी अपने अपराधों की सजा काटने नहीं, अधिकारियों की मेहरबानी के चलते आराम और मौज-मस्ती काट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details