राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: खंडा फलसा थाने में नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन

जोधपुर के सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने सोमवार खंडा फलसा थाने में नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया. यह स्वागत कक्ष विधायक सूर्यकांता व्यास ने अपने विधायक कोष की राशि से बनवाया है.

Sursagar MLA Suryakanta Vyas, reception hall at Khanda Palsa police station
खंडा फलसा थाने में नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन

By

Published : Apr 6, 2021, 6:51 AM IST

जोधपुर. सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने सोमवार खंडा फलसा थाने में नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया. यह स्वागत कक्ष विधायक सूर्यकांता व्यास ने अपने विधायक कोष की राशि से बनवाया है.

खंडा फलसा थाने में नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन

उद्घाटन समारोह में विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में घोषणा की थी कि प्रत्येक थाने में एक स्वागत कक्ष बनाया जाए, जिससे थाने में आने वाले फरियादी को एक जगह बैठ कर अपनी बात कहने का मौका मिल सके और अधिकारी भी उसे आसानी से सुन सके. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि अगर यह स्वागत का विधायक अपने कोष से बनाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 11,00,000 की राशि स्वीकृत कर यह स्वागत कक्ष बनाया है, जिसमें फरियादियों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं.

पढ़ें-रामगंज पुलिस ने 6 घंटे में अपह्रत नाबालिग लड़की को अजमेर से किया दस्तयाब

जोधपुर पुलिस को विशेष के एडीसीपी भागचंद ने बताया कि सरकार ने प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष की परिकल्पना की है, जिसके तहत यहां यह कक्ष बनाया गया है. जिसका उपयोग आने वाले फरियादियों के लिए किया जाएगा. जोधपुर में कई थानों में अधिकारियों ने भामाशाह के सहयोग से भी स्वागत कक्ष का निर्माण करवाया है. हालांकि इसके बावजूद भी अभी कई थानों में स्वागत तक बनने बाकी भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details