राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कल 9 जगहों पर शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण - कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण

पूरे देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, जोधपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगा. सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जोधपुर जिले में कुल 9 जगह पर टीकाकरण शुरू होगा और प्रतिदिन एक केंद्र पर 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे. इसके तहत जोधपुर शहर में 5 जगह और ग्रामीण क्षेत्र में चार जगह निर्धारित की गई है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Corona Vaccine Vaccination
जोधपुर में शनिवार को शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण

By

Published : Jan 15, 2021, 10:56 PM IST

जोधपुर. पूरे देश में शनिवार से शुरू हो रहे कोरोना के टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जोधपुर में भी वैक्सीनेशन शुरू होगा. करीब 11 बजे मथुरा दास माथुर अस्पताल में इसकी औपचारिक शुरुआत होगी. सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जोधपुर जिले में कुल 9 जगह पर टीकाकरण शुरू होगा और प्रतिदिन एक केंद्र पर 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे.

इसके तहत जोधपुर शहर में 5 जगह और ग्रामीण क्षेत्र में चार जगह निर्धारित की गई है. टीकाकरण को लेकर लोगों में भय की बात पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिन भी संस्थान में शनिवार को टीकाकरण होगा उस संस्थान के प्रमुख व्यक्ति सबसे पहले टीका लगवाए जिससे कि लोग प्रोत्साहित हो.

जोधपुर में शनिवार को शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जोधपुर में 36,000 कोरोना टीके की डोज आवंटित हुई है. जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीके लगाए जाएंगे. शनिवार को जोधपुर शहर में डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंध मथुरादास माथुर अस्पताल उम्मेद अस्पताल जोधपुर एम्स रेजिडेंसी डिस्पेंसरी एवं एक निजी अस्पताल में टीकाकरण होगा.

पढ़ें-मादक पदार्थ बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 32 पाउच स्मैक बरामद

मेडिकल कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर पर सबसे पहला टीका कॉलेज के प्राचार्य लगाएंगे. इसके अलावा सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा लगाएंगे, जबकि जोधपुर एम्स में एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा टीकाकरण करवाएंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में जिले के भोपालगढ़ बालेसर मथानिया और बिलाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. जोधपुर को कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details