जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश भर के विभिन्न अदालतों में रिक्त चल रहे पीठासीन अधिकारियों के पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया है. रजिस्ट्रार जनरल निर्मल सिंह मेडतवाल ने एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के अलग अलग जिलों की जजशिप में रिक्त चल रहे पदों के चलते कार्य प्रभावित ना हो, इसके लिए अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
प्रदेश के 188 न्यायिक अधिकारियों को अपने अपने पदों के लिए अतिरिक्त रिक्त पदों का प्रभार सौंपा गया है. जोधपुर महानगर में 11 न्यायिक अधिकारियों एवं जोधपुर जिले में 02 न्यायिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.