राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध खनन को लेकर शेखावत की चेतावनी, कहा- 15 दिन में नहीं हुई कार्रवाई तो आंदोलन करुंगा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लूणी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर जोधपुर पुलिस को चेतावनी दी है. शेखावत ने कहा कि अगर 15 दिनों में पुलिस माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वो ग्रामीणों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे.

illegal mining in luni area, gajendra singh shekhawat
जोधपुर में अवैध खनन

By

Published : Jul 11, 2021, 9:58 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लूणी नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर गंभीर नजर आए. शनिवार को उन्होंने लूणी क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात की और अवैध खनन को लेकर जानकारी ली. रविवार को उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बैठक की. कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में शेखावत ने साफ तौर पर पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि क्षेत्र में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे किसी की परवाह नहीं कर रहे हैं. जो लोग विरोध करते हैं उनके खिलाफ ही मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. ऐसा नहीं चल सकता. इस पर हर हाल में नियंत्रण करना होगा.

पढ़ें: SOG की बड़ी कार्रवाई : 1.02 लाख के जाली नोट के साथ 4 गिरफ्तार, हरियाणा नम्बर की होंडा सिटी कार जब्त

बैठक में उन्होंने ग्रामीणों से मिली जानकारी भी अधिकारियों से साझा की. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उन्हें आश्वसत किया कि अगले 15 दिन में अवैध खनन पर कार्रवाई होगी. इस पर शेखावत ने ग्रामीणों की उपस्थिति में आगाह किया कि अगर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो खुद ग्रामीणों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे. बैठक में लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम भी शामिल हुए.

अवैध खनन को लेकर शेखावत की चेतावनी

लूणी नदी में दिन-रात बजरी खनन हो रहा है. खनन माफिया ने हर स्तर पर अपनी टीमें लगा रखी हैं. लूणी से निकलने वाले बजरी डंपर जोधपुर शहर में भी आते हैं. रास्ते में कई थाने आते हैं लेकिन कोई भी उनपर कार्रवाई नहीं करता. इसके अलावा खान विभाग तो पूरी तरह से आंखें मूंदकर बैठा है.

बैठक में जल जीवन मिशन को लेकर भी चर्चा हुई. शेखावत ने बताया कि राजस्थान की तरह ही जोधपुर जिले में भी मिशन के कामों में देरी हो रही है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नया एप्रिन बन कर तैयार है. टर्मिनल की बिल्डिंग अभी बननी है. इसका काम जल्द शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details