जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जोधपुर में प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह की कानून व्यवस्था राजस्थान में है. उससे लगता है कि राजस्थान अपराध की श्रेणी में देश की राजधानी बन गया है. बंदूक की नोक पर अपराधियों को छुड़ा लिया जाता है. सत्ता और पुलिस की मिलीभगत से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है, जो बता रहा है कि स्थिति बहुत खराब है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में भी जिस तरीके की घटनाएं हो रही हैं, वह भी उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं. शेखावत ने कहा कि वर्तमान प्रदेश की जनता को भी लगने लगा है कि वह 14 महीने पहले छलावे में आ गए थे. प्रदेश में पंचायत चुनाव पर बोलते हुए शेखावत ने कहा कि पहले चरण का मतदान जरूर हुआ है, लेकिन जिस तरीके से प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर बार-बार अपना स्टैंड बदला है. जिसकी वजह से मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया और अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जो दर्शाता है कि सरकार पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है.