जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान की अपराध के क्षेत्र में ग्रोथ हो रही है और पता नहीं मुख्यमंत्री राजनीति की कौन सी बंसी बजा रहे हैं.
बाड़मेर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर शेखावत ने कहा कि एक भी महिला की मर्यादा से अगर खिलवाड़ होता है तो वो मानवता को शर्मसार करने वाला विषय है. हम सबका सिर शर्म से झुकना चाहिए. ऐसा अपराध करने वालों को कठोरतम दंड मिले. कानून में परिवर्तन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे अपराधियों को मृत्युदंड का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील विषय पर राजनीति करना शर्मनाक है. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में राजस्थान अपराध की राजधानी बनकर उभरा है. यह मैं नहीं एनसीआरबी कहती है. महिलाओं के प्रति अपराधों में राजस्थान देश में शीर्ष स्थान पर पहुंचा है. मुझे अफसोस है कि ये एकमात्र ऐसा विषय है जिसमें मुख्यमंत्री ने राजस्थान को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है.
पढ़ें-सांसद बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री आंजना को लिखा पत्र, की ये मांग
शेखावत ने कहा कि पांच साल से राजस्थान ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, इकोनॉमिक और स्टेट जीडीपी को लेकर ग्रोथ कर रहा था, लेकिन आज इन सबमें पिछड़ रहा है. अगर कहीं आगे बढ़ रहा है तो वो भ्रष्टाचार, महिलाओं के प्रति अपराध, पुलिस की पिटाई और अन्य सभी अपराध हैं. पुलिस का इकबाल समाप्त हो चुका है. राजस्थान के थानों से अपराधियों को भगाया जा रहा है. कांग्रेस शासन में प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान का एक जिला भी ऐसा शेष नहीं है, जहां गंभीर गैंगरेप की घटनाएं न हुई हों.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डूंगरपुर पूरा जल रहा था, लेकिन इन सब घटनाओं के होते हुए भी जिस तरह से रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था, मुझे पता नहीं मुख्यमंत्री राजनीति की कौन सी बंसी बजा रहे हैं.