राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना, बोले- पता नहीं राजनीति की कौन सी बंसी बजा रहे

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध में लगातार ग्रोथ हो रही है. महिलाओं के प्रति अपराधों में राजस्थान देश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है और सीएम राजनीति की बंसी बजा रहे हैं.

By

Published : Oct 8, 2020, 9:09 PM IST

Gajendra Shekhawat's statement, Gajendra Shekhawat statement on Gehlot
केंद्रीय मंत्री का मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान की अपराध के क्षेत्र में ग्रोथ हो रही है और पता नहीं मुख्यमंत्री राजनीति की कौन सी बंसी बजा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री का मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना

बाड़मेर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर शेखावत ने कहा कि एक भी महिला की मर्यादा से अगर खिलवाड़ होता है तो वो मानवता को शर्मसार करने वाला विषय है. हम सबका सिर शर्म से झुकना चाहिए. ऐसा अपराध करने वालों को कठोरतम दंड मिले. कानून में परिवर्तन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे अपराधियों को मृत्युदंड का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील विषय पर राजनीति करना शर्मनाक है. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में राजस्थान अपराध की राजधानी बनकर उभरा है. यह मैं नहीं एनसीआरबी कहती है. महिलाओं के प्रति अपराधों में राजस्थान देश में शीर्ष स्थान पर पहुंचा है. मुझे अफसोस है कि ये एकमात्र ऐसा विषय है जिसमें मुख्यमंत्री ने राजस्थान को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है.

पढ़ें-सांसद बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री आंजना को लिखा पत्र, की ये मांग

शेखावत ने कहा कि पांच साल से राजस्थान ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, इकोनॉमिक और स्टेट जीडीपी को लेकर ग्रोथ कर रहा था, लेकिन आज इन सबमें पिछड़ रहा है. अगर कहीं आगे बढ़ रहा है तो वो भ्रष्टाचार, महिलाओं के प्रति अपराध, पुलिस की पिटाई और अन्य सभी अपराध हैं. पुलिस का इकबाल समाप्त हो चुका है. राजस्थान के थानों से अपराधियों को भगाया जा रहा है. कांग्रेस शासन में प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान का एक जिला भी ऐसा शेष नहीं है, जहां गंभीर गैंगरेप की घटनाएं न हुई हों.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डूंगरपुर पूरा जल रहा था, लेकिन इन सब घटनाओं के होते हुए भी जिस तरह से रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था, मुझे पता नहीं मुख्यमंत्री राजनीति की कौन सी बंसी बजा रहे हैं.

प्रदेश को मिले स्थाई गृह मंत्री

राजस्थान में स्थायी गृह मंत्री बनाने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से होना चाहिए. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री से आप सबको ये प्रश्न करना चाहिए कि आप समय नहीं दे सकते तो स्थायी गृह मंत्री क्यों नहीं बना देते. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हालात तो यह हैं कि अधिकारियों का मनोबल गिरा है. जिस तरह से उनके ट्रांसफर किए गए. इसके चलते एक सीनियर आईएएस ने इस्तीफा दे दिया. बड़ी मुश्किल से मनाकर उन्हें वापस लाया गया. कितनी दुर्भाग्यपूर्ण, चिंताजनक और अफसोसजनक बात है.

दुष्कर्म पर राजनीति करना शर्मनाक

मुख्यमंत्री के किसी के भी बारां जा सकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अलवर में घटना हुई थी. किस तरह से पुलिस ने राजनीतिक दबाव में उसे छिपाकर रखा. वहां से बारां, बाड़मेर तक कोई भी जिला ऐसा शेष नहीं बचा है. जहां इस तरह की घटनाएं नहीं हुई हों, लेकिन मैंने कहना चाहता हूं कि ऐसी एक भी घटना पर राजनीति करना उतना ही शर्मनाक है, जितना शर्मनाक ऐसी घटना का होना है.उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सारी घटनाएं होंगी, जिनका अभी पर्दाफाश होना बाकी है. सारे विषयों की जांच हो. राजनीति से ऊपर उठकर अपराधियों को दंड मिले. ऐसा निश्चित करना आवश्यक है.

भाजपा के होंगे दोनों मेयर

जोधपुर नगर निगम चुनाव पर शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बोर्ड बनाएगी. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि दोनों नगर निगम में मेयर भाजपा के होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details