जोधपुर.शहर में 15 अगस्त तक चार जेनेरिक हाउस शुरू हो जाएंगे. हाउस की शुरूआत 150 दवाइयों से हो रही है, जो जल्द 500 तक पहुंच जाएगी. संभागीय आयुक्त के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने यह फैसला लिया है.
सहकारी विभाग के उप रजिस्ट्रार राकेश पुरोहित ने बताया कि प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा निर्मित जेनेरिक दवाइयां बाजार से मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयों से कई गुना सस्ती होंगी और हमारी दुकानों पर उपलब्ध होंगी. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. महात्मा गांधी अस्पताल में ऑर्थोपेडिक विभाग के पास के काउंटर को जेनेरिक हाउस बनाया गया है. इसके अलावा उम्मेद और एमडीएमएच में भी एक-एक काउंटर को पूरी तरह से जेनेरिक दवाइयों के लिए अधिकृत किया गया है. जहां 15 अगस्त से जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता होगी.