जोधपुर.क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में धोखाधड़ी के मामले में भरतपुर जेल में बंद धौलपुर के पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाह को जोधपुर के खांडाफलसा थाना पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपी पूर्व विधायक से खांडाफलसा थाना पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पूर्व विधायक प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार दरअसल, थाने में दर्ज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में जांच CID CB में थी. वहां जांच में जुर्म प्रमाणित होने के बाद पुलिस ने जेल प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. आरोपी पूर्व विधायक पर जोधपुर में क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी चलाने के नाम पर लोगों से 50 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ेंःशादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार, नेवी में है तैनात
खांडाफलसा थानाधिकारी ईश्वर पारीक ने बताया कि मुकदमा संख्या- 59 में सीआईडी सीबी की जांच में धौलपुर के बसपा से पूर्व विधायक और क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर बनवारी लाल कुशवाह और अन्य के खिलाफ आरोप प्रमाणित हुए थे. इसके बाद सीआईडी सीबी ने मामले की फाइल पुलिस को सौंपी और मामले में गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंःकोटा में ACB की कार्रवाई, घूस लेते JVVNL का AEN गिरफ्तार
उसके बाद पुलिस ने मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक और सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर बनवारी लाल कुशवाह को भरतपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूर्व विधायक को सोमवार को कोर्ट के पेश किया, जहां से कोर्ट ने कुशवाह को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. मंगलवार को आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.