राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के शिकारगढ़ में झाड़ियों में लगी भीषण आग, एयरफोर्स और दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर - जोधपुर में एयरफोर्स स्टेशन के पीछे लगी आग

जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके के शिकारगढ़ में झाड़ियों में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास कर रही है.

fire in jodhpur, jodhpur news, Rajasthan News
जोधपुर के शिकारगढ़ क्षेत्र में झाड़ियों में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 31, 2021, 4:56 PM IST

जोधपुर.शहर में रविवार दोपहर बनाड़ थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ इलाके के एयरफोर्स स्टेशन के पीछे खाली पड़ी जमीन पर झाड़ियों में भीषण आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची 7 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है. तेज हवा होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है.

आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद जोधपुर नगर निगम दक्षिण के सहायक अभियंता प्रशांत सिंह चौहान सहित दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. तेज हवा होने के कारण लगातार फैलती आग को देखते हुए एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे साथ ही एयरफोर्स स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी को भी बुलाया गया है.

पढ़े.एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर युवक से एक लाख रुपए की लूट

फिलहाल मौके पर दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details