जोधपुर.शहर में रविवार दोपहर बनाड़ थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ इलाके के एयरफोर्स स्टेशन के पीछे खाली पड़ी जमीन पर झाड़ियों में भीषण आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची 7 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है. तेज हवा होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है.
आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद जोधपुर नगर निगम दक्षिण के सहायक अभियंता प्रशांत सिंह चौहान सहित दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. तेज हवा होने के कारण लगातार फैलती आग को देखते हुए एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे साथ ही एयरफोर्स स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी को भी बुलाया गया है.