राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - jodhpur news

जोधपुर के बोरानाड़ा थाना में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री अचानक आग लग गई.सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. 4 दमकलों की सहयता कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

fire in jodhpur, jodhpur news, हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग
हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Mar 23, 2020, 6:37 PM IST

जोधपुर.बोरानाड़ा थाना में सोमवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. बोरानाड़ा स्थित सिलावटा गांव के पास श्री गणपति आर्ट हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में ये आग लगी. भट्टी गर्म होने की वजह से फैक्ट्री में पड़ी लकड़ी आग लग गई, जिसके बाद आसपास पड़ी लकड़ियों और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया. आग के चलते समान पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग

आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. सूचना पर 2 दमकल बोरानाड़ा से और 2 दमकल शास्त्री नगर से मौके पर पहुंची. 4 दमकलों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये पढ़ेंःलॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं ऑटो रिक्शा, पुलिस ने काटे चालान

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री मालिक मंगला राम सुथार ने बताया की हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान आग लगने से राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में खुलासा नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details