राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में किसानों ने लगाए कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ नारे - jodhpur news

देश में किसान आंदोलन लगातार जारी है और इस आंदोलन को कांग्रेस समर्थन दे रही है. आज किसानों के समर्थन में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. जोधपुर में भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, लेकिन प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के गृह नगर में ही अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ किसानों ने नारेबाजी कर दी.

farmer protest in jodhpur
जोधपुर में किसानों का प्रदर्शन...

By

Published : Jan 26, 2021, 4:56 PM IST

जोधपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर आज मंगलवार को किसानों के समर्थन में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगह के किसान ट्रैक्टर लेकर अपने-अपने इलाके में रैली भी निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में आज जोधपुर में भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. उनके समर्थन में अधिवक्ताओं ने भी रैली निकाली, लेकिन खास बात यह रही कि जो कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन का समर्थन कर रही है उसके विरोध में ही मुख्यमंत्री के गृह नगर में नारे लगे.

जोधपुर में किसानों का प्रदर्शन...

जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस नेत्री विजयलक्ष्मी ने जब अपने उद्बोधन के दौरान कांग्रेस जिंदाबाद का नारा लगाया तो किसान उखड़ गए. किसानों ने मंच पर कहा कि हमें किसी पार्टी की जरूरत नहीं है, कांग्रेस ने ही 1991 में इस तरह के बिल पर साइन किए थे. वहीं, दूसरे किसान नेता ने तो इस बात की नाराजगी जताई कि 6 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया तो कोई भी कांग्रेस का नेता नहीं पहुंचा और आज भी कोई बड़ा नेता नहीं आया. उसके बाद किसान नेता ने जमकर कांग्रेस मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुर्दाबाद के नारे लगाए.

पढ़ें :सीएम गहलोत ने जनता और कोरोना फ्रंट वॉरियर्स को दिया कोरोना प्रबंधन का श्रेय

किसानों ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि केंद्र सरकार तीनों काले कानून वापस ले, इनके बगैर हम चुप नहीं बैठेंगे. किसानों ने यह भी कहा कि हम 1 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे. किसानों से पहले जोधपुर की बार एसोसिएशन के दोनों अधिवक्ताओं ने मिलकर रैली निकाली. इसमें भी ट्रैक्टर शामिल हुए और जिला प्रशासन को किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. अधिवक्ताओं का कहना था कि हम भी किसानों के ही परिवार से आते हैं. ऐसे में उनका समर्थन करना भी हमारा दायित्व बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details