जोधपुर.दोगुनी राशि करने के चक्कर मे सी-मैक्स सहित कई कंपनियां बनाने वाले शातिर ठग दीपक अरोड़ा की पत्नी दीपिका अरोड़ा को प्रतापनगर थाना पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. प्रतापनगर थाने में दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. दीपक को पहले पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दीपिका को गत दिनों बाड़मेर की चौहटन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. प्रताप नगर थाना पुलिस उसे कोर्ट के आदेश पर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई है.
ठग दीपक अरोड़ा की पत्नी दीपिका गिरफ्तार थाने के उपनिरीक्षक हरि सिंह ने बताया, साल 2019 में प्रताप नगर थाने में दीपक अरोड़ा और उसकी पत्नी दीपिका के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे. इन दोनों पति-पत्नी ने किसी दो दो, पांच तो किसी से 10 लाख रुपए लेकर दोगुनी राशि करने का वादा किया था. लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद, दोनों फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने दीपक को पहले गिरफ्तार किया था और उसकी पत्नी को अब गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:महाघोटाला! 5 साल पुराने 400 करोड़ के Chit Fund घोटाले की आरोपी दीपिका गिरफ्तार, 1 रुपए भी नहीं हुआ बरामद
बाड़मेर-जोधपुर में की हजारों लोगों से की करोड़ों की ठगी
लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़पने वाले चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर दीपक अरोड़ा ने बाड़मेर में साल 2009 से 2015 तक अलग-अलग कंपनियां खोलकर निवेशकों को राशि जमा करवाने पर दोगुनी-तिगुनी देने, लॉटरी में प्लॉट और विदेश यात्रा के सपने दिखाकर करोड़ों रुपए हड़प लिए. साथ ही जोधपुर में भी इसी तरह की ठगी का काम शुरू किया. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जोधपुर शहर में 28 और बाड़मेर में 7 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:चिटफंड घोटाला: KBCL कंपनी में निवेशकों से परेशान एजेंटों ने SP से सुरक्षा और न्याय की लगाई गुहार
बताया जा रहा है कि अरोड़ा ने करीब 400 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इसके लिए दीपक ने अपने और पत्नी के नाम से सी-मैक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स मार्केटिंग लिमिटेड, साइबर मैक्स इंश्योरेंस कॉन्सुलेट प्राइवेट लिमिटेड, साइबर मैक्स मैनेजमेंट कॉन्सुलेट प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स प्रोजेक्ट, प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स बाजार और साइबर मैक्स फाउंडेशन जैसी कंपनियों का गठन कर धोखाधड़ी की.