जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र में मंडोर गार्डन के पास जुनी बस्ती रोड पर बुधवार को सुबह सड़क पर खून से लथपथ शव मिला. शव देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई. शव की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस ने आसपास के लोगों से पता किया तो मृतक मध्य प्रदेश के गुनाव जिले का रहने वाला है. मृतक का नाम भारत सिंह है जो कि जोधपुर में परिवार के साथ रहता था और मजदूरी का काम करता था. पूछताछ पर मृतक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार रात को मृतक और उसके दो दोस्त घर में बैठकर शराब पी रहे थे. रात करीब 10 बजे भारत की पत्नी उसे लेने गई तब भारत के दोस्त ने बोला की भारत सिंह रात को वहीं रुकेगा. जिस पर उसकी पत्नी वापस घर चली गई.