जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शराबबंदी को लेकर चल रही बयानबाजी पर बोलते हुए कहा कि मैंने कहा था कि गुजरात में शराब का सेवन ज्यादा होता है. अगर गुजरात के मुख्यमंत्री यह साबित कर देंगे की वहां शराब नहीं बिकती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या वे राजनीति छोड़ दें. गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद से ही वहां शराबबंदी है. लेकिन अत्यधिक मात्रा में वहां सेवन किया जा रहा है.
गौरतलब हो कि पिछले 3 दिनों से शराबबंदी को लेकर गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्री आपस में भिड़े हुए हैं. दोनों जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. जोधपुर में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने उनको चुनौती दी है कि वे राजस्थान में शराबबंदी करके दिखाएं. ऐसे में उन्होंने सीएम रूपाणी से कहा कि गुजरात अपराध ग्रसित है. उन्हें अपने राज्य में शराबबंदी के बावजूद शराब आने पर पड़ोसी राज्यों से सहयोग मांगना चाहिए था. लेकिन वह सहयोग मांगने की बजाय दूसरी बात कर रहे हैं.
पढ़ेंः जोधपुरः जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन पर ट्रैक्टरों में लगाए गए रिफ्लेक्टर