राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें - CM Gehlot did press conferrence

गुजरात में शराबबंदी को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी में वाक्‌युद्ध छिड़ा हुआ है. मंगलवार को जोधपुर में सीएम गहलोत ने रूपाणी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे सिद्ध कर दें कि गुजरात में शराब आसानी से नहीं मिलती तौ मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

CM Ashok gehlot, सीएम अशोक गहलोत, CM Gehlot did press conferrence, सीएम गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

By

Published : Oct 9, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 2:52 PM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शराबबंदी को लेकर चल रही बयानबाजी पर बोलते हुए कहा कि मैंने कहा था कि गुजरात में शराब का सेवन ज्यादा होता है. अगर गुजरात के मुख्यमंत्री यह साबित कर देंगे की वहां शराब नहीं बिकती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या वे राजनीति छोड़ दें. गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद से ही वहां शराबबंदी है. लेकिन अत्यधिक मात्रा में वहां सेवन किया जा रहा है.

सीएम अशोक गहलोत का शराब को लेकर बड़ा बयान

गौरतलब हो कि पिछले 3 दिनों से शराबबंदी को लेकर गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्री आपस में भिड़े हुए हैं. दोनों जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. जोधपुर में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने उनको चुनौती दी है कि वे राजस्थान में शराबबंदी करके दिखाएं. ऐसे में उन्होंने सीएम रूपाणी से कहा कि गुजरात अपराध ग्रसित है. उन्हें अपने राज्य में शराबबंदी के बावजूद शराब आने पर पड़ोसी राज्यों से सहयोग मांगना चाहिए था. लेकिन वह सहयोग मांगने की बजाय दूसरी बात कर रहे हैं.

पढ़ेंः जोधपुरः जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन पर ट्रैक्टरों में लगाए गए रिफ्लेक्टर

बता दें कि इससे पहले 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्यक्रम में कहा था कि शराबबंदी से कोई फायदा नहीं होता. गुजरात में शराबबंदी है मगर घर-घर में शराब मिलती है. इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जवाब दिया था कि गहलोत ने ऐसा कहकर साढ़े छह करोड़ गुजरातियों का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. जिसके बाद ही तीखी नोकझोंक का सिलसिला जारी है.

पढ़ेंः RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात में शराब की अत्याधिक उपयोग को लेकर गत दिनों बयान दिया था जिस पर रूपाणी ने टिप्पणी की थी. इसके जवाब में गहलोत ने मंगलवार को कहा कि रूपाणी अगर साबित कर दें कि गुजरात में शराब नहीं बिकती है तो वे राजनीति छोड़ देंगे.

Last Updated : Oct 9, 2019, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details