राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: श्रमिक स्पेशल बसों से उत्तराखंड और हिमाचल के लोगों को किया रवाना

देश में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर सभंव प्रयास कर रही है. वहीं, लॉकडाउन के चलते जोधपुर में फंसे श्रमिकों के लिए राजस्थान सरकार ने बसें चलाई हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बसें चलाई गई. इस दौरान कुल 244 लोगों को उनके घर भेजा गया.

राजस्थान की खबर, jodhpur news
जोधपुर से श्रमिकों के लिए चलाई गई बसें

By

Published : May 19, 2020, 6:45 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से श्रमिकों के लिए बसें चलाई जाने की घोषणा पर क्रियान्वयन हो गया है. इसके तहत जोधपुर में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बसें चलाई गई. इनमें जोधपुर में विभिन्न जगहों पर काम कर रहे लोगों को उनके घर के लिए रवाना किया गया.

बता दें कि उत्तराखंड के लिए 7 और हिमाचल के लिए 1 बस में कुल 244 लोगों को रवाना किया गया है. इस दौरान जोधपुर रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर सभी जाने वाले यात्रियों की स्क्रिनिंग भी की गई.

जोधपुर से श्रमिकों के लिए चलाई गई बसें

मारवाड़ उत्थान समिति के कुंदन चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड के लोग कई दिनों से परेशान हो रहे थे क्योंकि वहां रेल सेवा भी नहीं है. ऐसे में समिति ने सरकार को पत्र लिखा. जिसके बाद आखिरकार सरकार ने इनके लिए व्यवस्था कर दी. अपने घर जा रहे यात्रियों का कहना था कि किराया सरकार ने ही वहन किया है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वापस आएंगे तो उन्होंने कहा कि अभी गांव में ही रहेंगे.

पढ़ें-जोधपुरः 5 लाख रुपये का पान मसाला और तंबाकू जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि जोधपुर में अभी भी बडी संख्या में अन्य राज्यों के श्रमिक और कामगार मौजूद है. जिन्हें अपने घर जाना है सरकार की ओर से अभी चार ट्रेन ही यहां से चली है, जबकि हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के मजूदर अभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details