राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बस ऑपरेटर्स के लिए परेशानी का सबब बना जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट का आदेश...बसों का संचालन ठप करने की चेतावनी

कमिश्नरेट पुलिस का एक आदेश जारी हुआ है जो यात्रियों के लिए तो परेशानी बना ही हुआ है, लेकिन इससे ज्यादा उन सैकड़ों बस ऑपरेटर्स के लिए बड़ी समस्या बन गया है, जिन्हें प्रतिदिन बसों का संचालन करना होता है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur latest news, बस ऑपरेटर्स ने दी चेतावनी, Bus operators warned,

By

Published : Oct 2, 2019, 7:00 PM IST

जोधपुर.कमिश्नरेट पुलिस का आदेश आमजन के साथ साथ बस ऑपरेटर्स के लिए बड़ी परेशानी बन गया है. पुलिस के आदेश के अनुसार जोधपुर शहर के अंदर कोई भी बस प्रवेश नहीं करेगी, इसके लिए पुलिस ने नागौर रोड पर देसूरी विश्नोइया, बाड़मेर रोड पर चोखा पाली रोड पर विवेक विहार सहित अन्य मार्गों पर शहर से करीब 12 से 15 किलोमीटर के स्थान चयनित कर दिए हैं. जहां से आगे बसे शहर में प्रवेश नहीं करेगी.

बस ऑपरेटर्स ने दी निजी बसों के संचालन को ठप करने की चेतावनी

आपको बता दें कि यह व्यवस्था लागू भी हो गई. अब इसका पूरा खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि जितना किराया देकर वे जोधपुर शहर आते हैं उससे ज्यादा किराया उन्हें उस 15 किलोमीटर की दूरी को तय करने में लग जाता है. इससे परेशान बस ऑपरेटर्स ने कहा है कि अगले 15 दिन में अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा.

बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदेव सिंह खालसा ने बताया कि इसको लेकर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में एक सुनवाई भी हुई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने ऑपरेटर एसोसिएशन को शामिल करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अब एसोसिएशन नए सिरे से एक याचिका दायर करने जा रही है. इस बीच एसोसिएशन और पुलिस के बीच वार्ता हुई है.

वार्ता में बताया गया है कि अगले 15 दिन में जेडीए के ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ बैठकर इस व्यवस्था में बदलाव लाने पर काम किया जाएगा, लेकिन बुधवार को एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि अगर 15 दिन बाद भी इस मामले का गतिरोध खत्म नहीं हुआ तो उनके पास एक ही चारा बचेगा कि वह बसों का संचालन बंद कर दें. जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी.

पढ़ेंः स्काउट शिविर में खेलते समय गिरकर चोटिल हुआ छात्र, हाथ में फ्रैक्चर

गौरतलब है कि जोधपुर शहर से 800 से 1000 बसों का आवागमन होता है. बड़ी संख्या में लोग जोधपुर में आते-जाते हैं. ऐसे में अगर 15 दिन बाद त्योहारी सीजन में बसों का संचालन ठप हो गया तो आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details