जोधपुर.कमिश्नरेट पुलिस का आदेश आमजन के साथ साथ बस ऑपरेटर्स के लिए बड़ी परेशानी बन गया है. पुलिस के आदेश के अनुसार जोधपुर शहर के अंदर कोई भी बस प्रवेश नहीं करेगी, इसके लिए पुलिस ने नागौर रोड पर देसूरी विश्नोइया, बाड़मेर रोड पर चोखा पाली रोड पर विवेक विहार सहित अन्य मार्गों पर शहर से करीब 12 से 15 किलोमीटर के स्थान चयनित कर दिए हैं. जहां से आगे बसे शहर में प्रवेश नहीं करेगी.
आपको बता दें कि यह व्यवस्था लागू भी हो गई. अब इसका पूरा खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि जितना किराया देकर वे जोधपुर शहर आते हैं उससे ज्यादा किराया उन्हें उस 15 किलोमीटर की दूरी को तय करने में लग जाता है. इससे परेशान बस ऑपरेटर्स ने कहा है कि अगले 15 दिन में अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा.
बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदेव सिंह खालसा ने बताया कि इसको लेकर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में एक सुनवाई भी हुई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने ऑपरेटर एसोसिएशन को शामिल करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अब एसोसिएशन नए सिरे से एक याचिका दायर करने जा रही है. इस बीच एसोसिएशन और पुलिस के बीच वार्ता हुई है.