जोधपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में रामनवमी बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. ऐसे में सूर्यनगरी जोधपुर में भी कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान शहर के घंटाघर से भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ संतों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किय. रामनवमी महोत्सव में बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. दोनों ने ही भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
एक मंच पर साथ दिखाई दिए वैभव और गजेन्द्र सिंह शेखावत, वैभव के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे
जोधपुर में रामनवमी महोत्सव मंच पर साथ वैभव गहलोत और गजेन्द्र सिंह शेखावत दिखाई दिए.
गजेंद्र सिंह शेखावत और वैभव गहलोत एक साथ
रामनवमी महोत्सव के दौरान अलग ही तस्वीर देखने को मिली. जहां जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत दोनों एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए. लेकिन मंच पर आने से पहले वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया गए. नारों के बीच वैभव गहलोत मंच पर पहुंचे और लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. साथ ही मंच पर मौजूद गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैभव गहलोत को गले से लगाया. तो वही वैभव गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
वैभव गहलोत के सामने मोदी-मोदी के नारे
मंच से नीचे आते समय एक बार कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई, लेकिन मोदी-मोदी के नारों के बीच वैभव गहलोत अपनी कार में बैठकर वापस चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए. चुनाव में खड़े दोनों प्रत्याशी आज तक एक साथ एक मंच पर दिखाई नहीं दिए. लेकिन, आज भगवान श्री राम के दरबार में मंच पर दोनों प्रत्याशी एक साथ दिखाई दिए और दोनों है भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर एक-दूसरे का अभिवादन किया.