जोधपुर.शहर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा (Big Accident in Jodhpur) देखने को मिला. जोधपुर AIIMS रोड पर झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों के घर में एक तेज रफ्तार ऑडी कार जा घुसी. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें- CM In Jodhpur: गहलोत पहुंचे जोधपुर, जनसुनवाई कर शिविरों का करेंगे निरीक्षण
घटना की सूचना पर बासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने मौके से कार जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि कार जयपुर नंबर की है और अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में झोपड़ियों में जा घुसी. फिलहाल, बासनी थाना पुलिस मौके पर है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
घायलों से मिलने पहुंचे सीएम गहलोत सीएम पहंचे AIIMS
एम्स रोड पर तेज गति से निकल रही ऑडी कार की चपेट में आने से हुई सड़क दुर्घटना के घायलों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मंगलवार को एयरपोर्ट से सीधे एम्स पहुंचे. एम्स अस्पताल के इमरजेंसी में निदेशक डॉक्टर संजीव मिश्रा सहित अन्य डॉक्टर से गहलोत को घायलों के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्हें बताया गया है कि चार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि एक 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई है.
घटना बहुत दुखद है: गहलोत
सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने घटना को बहुत दुखद बताया. उन्होंने कहा कि हमने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कच्ची बस्तियों के आसपास की व्यवस्थाओं को लेकर सजग रहें, जिससे इन लोगों को नुकसान नहीं हो. इसकी व्यवस्था की जाए. गहलोत ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों का समुचित उपचार करना है. इसके अलावा नियमानुसार जो भी राहत दी जाती है वह जिला प्रशासन देगा.