जोधपुर. राजस्थान बार कौंसिल ने जोधपुर और जयपुर को छोडकर पूरे प्रदेश के जिलो के लिए बार कौंसिल के सदस्यों को समिति के लिए मनोनीत कर दिया है. बार कौंसिल के सचिव आरपी मलिक ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय में राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से कोविड-19 को लेकर प्रदेश में विकृत होती स्थिती पर नियंत्रण प्रभावी बनाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की थी.
जिसमें उच्च न्यायालय ने एक राज्य स्तरीय कमेटी एवं जिला स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश जारी किये थे. राज्य स्तरीय कमेटी में अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान, महाधिवक्ता, राजस्थान राज्य, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, जोधपुर / जयपुर होंगे. वहीं समिति के संयोजक सचिव राजस्थान बार कौंसिल होंगे.