राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : बार कौंसिल ने जिला स्तरीय समिति के लिए मनोनीत किये सदस्य

राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ के निर्देशानुसार बार कौंसिल ऑफ राजस्थान ने कोविड -19 को लेकर गठित जिलास्तरीय समिति के लिए स्टेट बार कौंसिल के सदस्यों को मनोनीत कर दिया गया है.

Bar council nominated members for district level committee
बार कौंसिल ने जिला स्तरीय समिति के लिए मनोनीत किये सदस्य

By

Published : May 1, 2021, 10:56 PM IST

जोधपुर. राजस्थान बार कौंसिल ने जोधपुर और जयपुर को छोडकर पूरे प्रदेश के जिलो के लिए बार कौंसिल के सदस्यों को समिति के लिए मनोनीत कर दिया है. बार कौंसिल के सचिव आरपी मलिक ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय में राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से कोविड-19 को लेकर प्रदेश में विकृत होती स्थिती पर नियंत्रण प्रभावी बनाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की थी.

जिसमें उच्च न्यायालय ने एक राज्य स्तरीय कमेटी एवं जिला स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश जारी किये थे. राज्य स्तरीय कमेटी में अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान, महाधिवक्ता, राजस्थान राज्य, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, जोधपुर / जयपुर होंगे. वहीं समिति के संयोजक सचिव राजस्थान बार कौंसिल होंगे.

पढ़ें- CM गहलोत की अपील, कहा- कोरोना की दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं वे अपनी शादी टाल दें

इसी तरह से जिला स्तरीय कमेटी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, राजस्थान स्टेट बार काउंसिल का मनोनीत सदस्य होंगे. डीएलएसए कार्यालय में जिला स्तर पर हेल्प-डेस्क बनाई जायेगी.

ये कमेटियां कोविड-19 को लेकर अधिकारियों एवं प्रशासन से रिपोर्ट लेने के साथ ही कोविड-19 के मरीजो की देखभाल एवं चिकित्सकीय स्थिती को देखेंगे ताकि इस महामारी के काल में किसी भी मरीज की जान जाने से बच सके. उच्च न्यायालय के निर्देशों पर बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप कुमार शर्मा ने जिला स्तरीय कमेटियों के लिए बार कौंसिल की ओर से सदस्य मनोनीत करते हुए सूची जारी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details