राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: सूने पड़े मकान में करीब 65 लाख की चोरी, 115 तोला सोना और तीन किलो चांदी ले उड़े चोर

जोधपुर में अज्ञात चोरों ने करीब 65 लाख की चोरी की है. इनमें 115 तोला सोना और करीब 3 किलो चांदी बताई जा रही है. फिलहाल, सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

Night curfew  जोधपुर न्यूज  जोधपुर में चोरी  सोना चोरी  crime in jodhpur  jodhpur news
सूने पड़े मकान में करीब 65 लाख की चोरी

By

Published : Jan 25, 2021, 9:41 AM IST

जोधपुर.कोरोना के चलते लागू हुए नाइट कर्फ्यू (Night curfew) के बाद चोरों ने पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा दिया है. चोरों ने भीतरी शहर में एक घर से लाखों रुपए का माल साफ कर दिया. इसमें 115 तोला सोना और तीन किलो चांदी व 3 लाख नकद लेकर फरार हो गए. कुल मिलाकर करीब 65 लाख की चोरी हुई है.

सूने पड़े मकान में करीब 65 लाख की चोरी

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में एक चोर का चेहरा भी सामने आया है, जिसके आधार पर पड़ताल की जा रही है. दरअसल, पुलिस गश्त को धत्ता बताकर चोर सक्रिय हो गए हैं. खास बात यह है कि शहर के बाहरी क्षेत्रों में चोरियां होना आम बात है. मगर चोर अब भीतरी शहर के मकानों में सेंध लगाने लगे हैं. भीतरी शहर के चांदपोल स्थित जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक बंद मकान में चोरों ने पुलिस गश्त की पोल भी खोल दी. बंद मकान से 115 तोला सोना, तीन किलो चांदी और 3 लाख रुपए नकद चोरी होना बताया गया है. परिवार के लोग नाथद्वारा गए हुए थे. पड़ोस की जानकारी पर वे सोमवार को यहां पहुंचे तो चोरी का पता लग पाया.

यह भी पढ़ें:अजमेर: आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 24 सोलर प्लांट चोरी, कीमत तकरीबन 3 लाख बताई जा रही

सूचना पर पहुंची खांडा फलसा पुलिस ने मौका मुआयना किया. अब पुराने चोरों का रिकॉर्ड खंगालने के साथ आसपास की सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास चल रहा है. पुलिस को मिली एक फुटेज में एक चोर कंधे पर थैला ले जाते हुए नजर आ रहा है. लेकिन यह काम एक से अधिक लोगों का है. ऐसे में पुलिस और ज्यादा गहराई से पड़ताल कर रही है. अलमारियों और बाक्सों के ताले टूटे होने के साथ सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला.

अज्ञात चोरों ने बड़ी सेध लगाकर वहां से 115 तोला सोने के जेवर, जिनकी अनुमानित कीमत 58 लाख है. वहीं तीन किलो चांदी और 3 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर गए. चोरों ने घर में कोना-कोना छान मारा. यहां तक कि घर के भगवान के मंदिर में चढ़ाए गए आभूषण तक साफ कर गए. पुलिस ने सूचना के साथ मौका मुआयना किया है. रविवार देर रात तक इस बारे में परिजन की तरफ से रिपोर्ट दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details