जोधपुर.कोरोना के चलते लागू हुए नाइट कर्फ्यू (Night curfew) के बाद चोरों ने पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा दिया है. चोरों ने भीतरी शहर में एक घर से लाखों रुपए का माल साफ कर दिया. इसमें 115 तोला सोना और तीन किलो चांदी व 3 लाख नकद लेकर फरार हो गए. कुल मिलाकर करीब 65 लाख की चोरी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में एक चोर का चेहरा भी सामने आया है, जिसके आधार पर पड़ताल की जा रही है. दरअसल, पुलिस गश्त को धत्ता बताकर चोर सक्रिय हो गए हैं. खास बात यह है कि शहर के बाहरी क्षेत्रों में चोरियां होना आम बात है. मगर चोर अब भीतरी शहर के मकानों में सेंध लगाने लगे हैं. भीतरी शहर के चांदपोल स्थित जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक बंद मकान में चोरों ने पुलिस गश्त की पोल भी खोल दी. बंद मकान से 115 तोला सोना, तीन किलो चांदी और 3 लाख रुपए नकद चोरी होना बताया गया है. परिवार के लोग नाथद्वारा गए हुए थे. पड़ोस की जानकारी पर वे सोमवार को यहां पहुंचे तो चोरी का पता लग पाया.