जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में शुक्रवार को तीन नए न्यायाधीशों ने शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी (Chief Justice Akil Qureshi) ने 3 न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. न्यायिक अधिकारी उमाशंकर व्यास और अधिवक्ता कोटे से जोधपुर से अतिरिक्त महाधिवक्ता रेखा बोराणा और जयपुर से समीर जैन को शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण समारोह के बाद 3 न्यायाधीशों ने मुख्य पीठ जोधपुर में खंडपीठ में मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ सुनवाई की. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में कुल 30 न्यायाधीश हो गए है.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी न्यायाधीशों का स्वागत किया गया. वही दोनों एसोसिएशन की ओर से भी नये न्यायाधीशों का स्वागत किया गया. शुक्रवार को स्वैच्छिक बहिष्कार के चलते मुकदमों की संख्या कम ही थी. लेकिन अधिवक्ता मौजूद रहे.
पढ़ें.पंचायत चुनाव मतगणना LIVE UPDATE: पंचायत समिति के इन वार्डों के परिणाम घोषित
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी, वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता, वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई, न्यायाधीश अरूण भंसाली, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश मनोज गर्ग, न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास मौजूद रहे.