जोधपुर .आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जोधपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करवाने के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है. नामांकन के अंतिम दिन तक जोधपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशियों ने 19 नामांकन पत्र दाखिल किए है.
जोधपुर सीट पर 12 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन - Lok Sabha elections 2019
लोकसभा चुनाव के तहत जोधपुर सीट से 12 प्रत्याशियों ने कुल 19 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं....
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार को वैभव गहलोत ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल किया तथा 4 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. इसी तरह बीटीपी से अमर सिंह कालून्दा ने एक नामांकन पत्र, अनिल जोया मेघवाल ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन पत्र, चांद मोहम्मद ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन पत्र भरा है. इसी प्रकार गीता देवी ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन पत्र मोडाराम मेघवाल ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन पत्र, मुकुल चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी से एक नामांकन पत्र शंभू राम ने निर्दलीय रूप में एक मांग पत्र, सोहन लाल गोयल ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन पत्र तथा विशेष विश्नोई ने एक नामांकन पत्र भरा है इसी तरह अब तक कुल 12 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन पत्र दाखिल कर दिये है. नामांकनों की जांच रिटर्निंग अधिकारी के पास 10 अप्रैल को की जाएगी. नाम वापस लेने की प्रक्रिया 12 अप्रेल को दोपहर 3 बजे तक चलेगी.