जोधपुर. कोरोना के चलते जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. लेकिन जोधपुर में 4 मई से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया. इस दौरान लोग घरों से निकलने शुरू हो गए है. जिसके चलते पुलिस द्वारा आम जनता से घरों में रहने की भी अपील की जा रही है. लेकिन अपील कर रहे पुलिसकर्मियों पर जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र इलाके के मिल्कमैन कॉलोनी में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया.
बता दें कि पथराव की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा. यही नहीं घटना के बाद मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस पर पथराव करने वाले कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में एक महिला और 9 युवकों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.