जयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए जालौर जिले के रानीवाड़ा निवासी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी और नाबालिग पीड़िता ऑनलाइन पब्जी गेम खेला करते थे और इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई.
PUB-G खेलते-खेलते हुआ था प्यार, धर्म परिवर्तन कर नाबालिग से किया शादी का वादा...दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म - पब्जी गेम
जयपुर में पब्जी खेलने के दौरान रानीवाड़ा निवासी एक युवक ने नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. उसने धर्म परिवर्तन कर शादी करने का झांसा देकर नाबालिग को दिल्ली लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी से दोस्ती की और फोन नंबर मांग कर उससे बात करने लगा. इस प्रकार से आरोपी ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और साथ ही खुद का धर्म परिवर्तन करने का आश्वासन देकर शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी 26 अगस्त की रात को जालौर से जयपुर पहुंचा और पीड़िता के घर के पास जाकर रात 2 बजे पीड़िता को फोन कर घर के बाहर बुलाया. उसके बाद आरोपी पीड़िता को लेकर दिल्ली चला गया और दिल्ली में पीड़िता को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ेंःधर्मभाई ने बनाया हवस का शिकार, बीच बचाव करने आई छोटी बहन के साथ की मारपीट
तकनीकी सहयोग से पीड़िता की लोकेशन ट्रेस आउट कर पुलिस दिल्ली पहुंची और पीड़िता को दस्तयाब किया. वहीं, इस दौरान आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद मुखबीर के जरिए पुलिस को आरोपी के मंगलवार को जयपुर आने की सूचना प्राप्त हुई. जिस पर पुलिस टीम ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.