जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस 19 जून शनिवार जन सहायता दिवस मनाएगी. साथ ही वन यूथ वन ट्री अभियान की शुरुआत करेगी.
इस अवसर पर शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से जरुरतमंदों को राशन किट भी वितरित किए जाएंगे.
युवा कांग्रेस इस अवसर पर वन यूथ वन ट्री अभियान की शुरुआत करेगी. इसके तहत पूरे प्रदेश में दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. अभियान की शुरूआत प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा हनुमानगढ़ से करेंगी.