राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Youth Congress Protest : अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस सड़क पर...यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

सेना में भर्ती को लेकर लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध हर जगह हो रहा है. कांग्रेस भी इस योजना के विरोध में अब सड़कों पर उतर आई है. यूथ कांग्रेस की ओर से इस योजना के विरोध में शनिवार को मशाल जुलूस निकाला गया (Youth Congress protest in Jaipur).

Youth Congress Protest
प्रदर्शन करते कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ता

By

Published : Jun 18, 2022, 10:37 PM IST

जयपुर. भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत भविष्य में होने वाली भर्तियों को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. राजस्थान में भी गहलोत मंत्री परिषद की ओर से भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया है. वहीं अब कांग्रेस पार्टी इस योजना का विरोध पूरे देश में शुरू कर चुकी है. यूथ कांग्रेस की ओर से शनिवार को मशाल जुलूस निकालकर इस योजना का विरोध जताया गया (Youth Congress protest in Jaipur).

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस अब सड़कों पर है. यूथ कांग्रेस की ओर से जयपुर के अमर जवान ज्योति पर मशाल जुलूस निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने हाथ में काले रिबन बांधकर इस योजना का विरोध किया गया. यूथ कांग्रेस की ओर से किए गए इस प्रदर्शन में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे.

अग्निपथ योजना के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

पढ़ें:Gehlot Cabinet Meeting: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव पास...कहा- मोदी सरकार इसे वापस ले

अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को दिल्ली में जंतर मंतर पर कांग्रेस के नेता सत्याग्रह करते नजर आएंगे. वहीं राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जयपुर कांग्रेस की ओर से निकाली जाने वाली इस तिरंगा वाहन यात्रा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद यह वाहन तिरंगा यात्रा अमर जवान ज्योति से शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details