जयपुर. कोविड-19 के दौर में बिल्डिंग इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं. जिनका समाधान निकालने के लिए शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में इंजिनियर्स जुटे. राजस्थान आवासन मंडल और इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में आवासन मंडल अध्यक्ष भास्कर ए सावंत मुख्य अतिथि रहे.
बिल्डिंग निर्माण की तकनीक में निरंतर बदलाव हो रहे हैं. इन बदलावों को अपनाते हुए इंजीनियर्स को बिल्डिंग निर्माण में नवाचार करते रहना चाहिए. ये कहना है, आवासन मंडल अध्यक्ष भास्कर ए सावंत का. सावंत शनिवार को मंडल मुख्यालय पर चैलेंज बिफोर बिल्डिंग इंडस्ट्रीज ड्यू टू कोविड-19 विषय पर आयोजित हुई वर्कशॉप में इंजीनियर्स को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 और दूसरे चैलेंज से बिल्डिंग की गुणवत्ता को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इस पर वर्कशॉप में चर्चा की गई. राज्य सरकार या प्रशासनिक अधिकारी तकनीकी पहलू इंजीनियर को नहीं समझा सकते हैं. इस तरह की वर्कशॉप इंजीनियर्स के लिए भी मददगार साबित होगी.