जयपुर. राजस्थान में अब राजनीतिक संकट के हालात नहीं हैं, न ही कोई चुनाव बचे हैं जिनमें कार्यकर्ता की परीक्षा बाकी हो. फिर भी राजस्थान का कांग्रेस कार्यकर्ता अपने लिए राजनीतिक नियुक्तियों (Congress organization expansion in Rajasthan ) का इंतजार कर रहा है. यह इंतजार सरकार के 3 साल पूरे हो जाने के बाद भी पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा.
राज्य सरकार ने संवैधानिक पदों पर नियुक्ति देने के लिए कोर्ट में फरवरी अंत तक का समय मांग लिया है. यह इस बात की ओर इशारा है कि कांग्रेस पार्टी की नजर अब अप्रैल महीने में होने वाले राज्यसभा चुनाव पर है. राज्यसभा चुनाव को देखते हुए ही बोर्ड आयोगों में नियुक्ति दी जाएगी.
राजस्थान कांग्रेस में जो राजनीतिक नियुक्तियां (political appointments in rajasthan congress) दी जानी हैं उनमें से 9 पद बोर्ड आयोगों के संवैधानिक पद हैं. जिन पर नियुक्तियां नहीं होने से काम भी अटका हुआ है, लेकिन सरकार ने अब कोर्ट में भी यह कह दिया है कि वह खाली पड़े आयोगों में नियुक्तियां फरवरी के अंत तक ही करेंगे. इसका मतलब साफ है कि जब संवैधानिक पदों पर कोर्ट के कहने पर भी सरकार बार-बार समय ले रही है तो ऐसे में साफ है कि अभी इन पदों पर नियुक्ति दी जाने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से महिला आयोग, किसान आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, निशक्तजन आयोग, एससी आयोग, एसटी आयोग ,ओबीसी आयोग, गौ सेवा आयोग, जनजाति आयोग में नियुक्तियां होनी हैं.
राज्यसभा चुनाव में तीसरी सीट पर नजर
राजस्थान में जुलाई महीने में 4 राज्यसभा सीटें (Rajya Sabha seat from Rajasthan) खाली होने जा रही हैं. ओम माथुर, केजे अल्फांजो, राजकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर के रूप में चारों भाजपा सांसदों का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त होगा. विधानसभा में बहुमत के हिसाब से 2 सीट कांग्रेस और एक सीट भाजपा के हाथ में आसानी से चली जाएगी. लेकिन असल लड़ाई उस चौथी सीट के लिए होगी जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों के पास बहुमत नहीं है.
बहुमत के लिए जरूरी 42 वोट कांग्रेस पार्टी निर्दलीय के सहारे पा सकती है. इसके लिए जरूरी है कि निर्दलीयों और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को राजी रखा जा सके. यही कारण है कि अभी कांग्रेस पार्टी यह देख रही है कि राज्यसभा सीटों को देखते हुए किसे राजनीतिक नियुक्तियां दी जाएं ताकि राज्यसभा चुनाव में उसे फायदा मिल सके.
सीएम सलाहकार-संसदीय सचिव बनाकर साधेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव को देखते हुए तीन निर्दलीय विधायकों बाबूलाल नागर, रामकेश मीणा और संयम लोढ़ा को तो मुख्यमंत्री सलाहकार बना दिया है. हालांकि अभी इन्हें मंत्री का दर्जा नहीं मिला है. लेकिन एकबारगी तीन निर्दलीय विधायकों को एडजस्ट कर दिया गया है. लेकिन अब भी बसपा से कांग्रेस में आए 5 विधायक और चार से पांच निर्दलीय विधायक ऐसे हैं जिन्हें संसदीय सचिव या अन्य पद देकर एडजस्ट किया जाएगा. ताकि राज्यसभा चुनाव में ये विधायक कांग्रेस के साथ जुड़े रहें. इसी एक्सरसाइज के चक्कर में अभी राजनीतिक नियुक्तियां अटकी हुई हैं. ये नियुक्तियां अभी कुछ और समय ले सकती हैं.