राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Politics: कांग्रेस के 'चिंतन' और भाजपा के 'मंथन' पर कटारिया और चांदना आमने-सामने...कही ये बात

कांग्रेस के चिंतन शिविर और भाजपा की आयोजित बैठकों को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और खेल मंत्री अशोक चांदना (words war started between Gulab Chand Kataria and Ashok Chandna) आमने सामने आ गए हैं. दोनों एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं.

By

Published : May 9, 2022, 3:48 PM IST

words war started between Gulab Chand Kataria and Ashok Chandna
एकदूसरे पर हमलावर कांग्रेस और भाजपा

जयपुर.राजस्थान में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर और बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठकों यानी मंथन पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और खेल मंत्री अशोक चांदना में जुबानी (words war started between Gulab Chand Kataria and Ashok Chandna) जंग शुरू हो गई है. गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि देशभर में कांग्रेस सिमट गई है जिस वजह से अब कांग्रेस को चिंतन की आवश्यकता पड़ रही है. अशोक चांदना की माने तो गहलोत सरकार के बजट से भाजपा परेशान है. इसलिए राजस्थान में खिसकती सियासी जमीन को संभालने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेता यहां मंथन करेंगे.

कटारिया बोले- कांग्रेस और गहलोत की स्थिति चिंताजनक...इसलिए चिंतन जरूरी
उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर आयोजित होगा जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस पर कटारिया का कहना है कि देश भर में कांग्रेस जिस तरह से सिमट रही है वह चिंता का विषय है. इसलिए कांग्रेस के नेता राजस्थान में आकर चिंतन बैठक करेंगे. कटारिया ने कहा कि कमजोर होती पार्टी को मजबूती देने के लिए लोकतंत्र में ऐसी बैठकें होनी चाहिए लेकिन जिस तरह इस चिंतन बैठक के लिए बनी कमेटियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थक राजस्थान के नेताओं के नाम गायब हैं और एक मात्र सचिन पायलट को स्थान मिला है. वह मुख्यमंत्री के लिए चिंता का विषय बन गया है. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस आलाकमान गहलोत को लेकर क्या सोचता है.

एकदूसरे पर हमलावर कांग्रेस और भाजपा

पढ़ें.देवनानी का गहलोत सरकार पर हमला, बोले- राजस्थान में मुस्लिम तुष्टीकरण की सारी हदें पार

शानदार बजट से बोखलाई भाजपा, इसलिए करना पड़ रहा मंथन : चांदना
प्रदेश के खेल और युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना ने बीजेपी के मंथन बैठक पर कटाक्ष किया है. चांदना कहते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बजट पेश किया है उससे बीजेपी के नेताओं को अपनी जमीन तलाशना पड़ रही है. खेल मंत्री के अनुसार राजस्थान में अब तक यह परिपाटी रही है कि 5 साल भाजपा और 5 साल कांग्रेस की सरकार रहती है लेकिन इस बार यह परिपाटी टूटेगी. चांदना ने कहा फील्ड में जाकर देखें तो कोई भी ऐसा नहीं है जो प्रदेश सरकार की योजनाओं की बुराई करे और इसी कारण भाजपा को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा. खेल मंत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं को चुनाव जीतने के लिए बहुत से काम करने पड़ रहे हैं जिसे जनता भी जानती है लेकिन गलत रास्ते पर चलकर सही मंजिल नहीं पाई जा सकती.

पढ़ें.उदयपुर में होने वाले नव संकल्प शिविर को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, CM गहलोत समेत ये 5 नेता होंगे शामिल

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में आगामी 13 से 15 मई के बीच कांग्रेस का चिंतन शिविर होगा जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज राजनेता शामिल होंगे. जयपुर में 19 और 20 मई को बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ ही कई प्रदेशों के पार्टी अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक को वर्चुवली संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details