जयपुर. पूरे देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. ऐसी विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार के साथ लोग भी एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं. जनता अपने अपने तरीके से इस लड़ाई में भाग ले रही हैं. इस लड़ाई में महिला भी किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं है. महिलाएं भी इस लड़ाई में बराबरी का साथ दे रही है. ऐसी ही महिलाएं हैं जय श्री ओम बन्ना सा भक्त मंडल की महिला सदस्य.
जय श्री ओम बन्ना सा भक्त मंडल की महिला सदस्य ऐसी विकट परिस्थितियों में कपड़े के मास्क बनाकर ऐसे लोगों को बांट रही हैं जो जरूरतमंद है और मास्क नहीं खरीद पा रहे है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में महिलाओं को लगा कि वह खाली बैठकर अपना वक्त बर्बाद कर रही हैं. ऐसे में उन्हें लगा कि इस समय का सदुपयोग किया जाए. इसके बाद महिलाओं ने कपड़े के मास्क बनाने का काम शुरू किया और यह महिलाएं अब तक 11 सौ मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांट चुकी है.
जय श्री ओम बन्ना सा भक्त मंडल की महिला सदस्य रेणू कंवर ने बताया कि हमारा 11 सौ मास्क बांटने का लक्ष्य था, लेकिन भक्त मंडल की अन्य महिला सदस्य भी आगे आई है और वे भी चाहती है कि मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांटे. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि जब तक कोरोना का संक्रमण रहेगा हम मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांटेगे.
उन्होंने अपील की कि जिस तरह से मोदी चाहते हैं उसी तरह से घर में बैठकर कोरोना से लड़ा जाए. जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन किया जाए ताकि कोरोना नहीं फैले. भक्त मंडल की महिला सदस्य संतोष त्रिवेदी ने बताया कि हम लोगों के पास जो भी सीमित संसाधन है हम उनसे मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से बचने का जो संदेश दिया है उसको घर-घर जाकर बताया भी जा रहा है.