जयपुर.भाजपा विधायक दल में लंबे समय से खाली चल रहा सचेतक का पद जल्द ही भरा जा सकता है. पार्टी सूत्रों के अनुसार 24 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान सचेतक पद पर पार्टी अपने वरिष्ठ विधायक के नाम पर मुहर लगा सकती है. इस पद पर कई वरिष्ठ विधायकों के नाम चल रहे हैं लेकिन पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक जोगेश्वर गर्ग इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं.
जयपुर: भाजपा विधायक दल में जल्द भरा जा सकता है सचेतक का पद, जोगेश्वर गर्ग दौड़ में सबसे आगे - Whip post can be filled soon in BJP Legislature Party
भाजपा विधायक दल में लंबे समय से खाली चल रहा सचेतक का पद जल्द ही भरा जा सकता है. पार्टी सूत्रों के अनुसार 24 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान सचेतक पद पर पार्टी अपने वरिष्ठ विधायक के नाम पर मुहर लगा सकती है.
जोगेश्वर गर्ग बीजेपी नेताओं में ना केवल संघनिष्ठ चेहरा है बल्कि पूर्व में उन्हें राज्यमंत्री का अनुभव भी रह चुका है. जोगेश्वर गर्ग अनुसूचित जाति समाज से आने वाले पार्टी के बड़े चेहरे के रूप में सामने आ सकते हैं. वर्तमान में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर जहां जाट समाज से प्रतिनिधित्व मिला है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष पद पर जैन समाज और उपनेता पद पर राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
यह भी पढ़े:राजस्थान की इस पंचायत में शराबबंदी के लिए होने जा रहा है मतदान
ऐसे में सचेतक पद पर जातिगत समीकरण को साधते हुए दलित समाज से आने वाले नेता को मौका दिया जा सकता है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस संबंध में प्रदेश संगठन के स्तर पर चर्चा का का दौर चल रहा है. जिसे मौजूदा बजट सत्र के दौरान ही मूर्त रूप दिया जा सकता है.