बस्सी (जयपुर ).जिले में स्थित घाट के बालाजी मन्दिर के पास इलाकों में सर्दी के मौसम में पेयजल संकट गहराने से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आमजन को दूर-दराज के हैंडपम्प और ट्यूबवेल से पानी लेकर आना पड़ रहा है.
सर्दी में भी गर्मी जैसी पानी की किल्लत वहीं जलदाय विभाग की और से तीन दिन बाद मीठे पानी के टैंकर की सप्लाई की जाती है. जलदाय विभाग प्रशासन की उदासीनता के चलते आमजन क्षेत्र में गर्मी के जैसे हालात हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- कृपया गर्म कपड़े निकाल लें! मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन में बढ़ सकती है सर्दी
पेयजल स्तर गिरने से हैंडपंप और बोरवेल हवा फेंक रहे हैं. कई हैंडपंपों का जलस्तर नीचे चला गया है. ऐसे में हैंडपंप व बोरवेल में प्रशासन की ओर से पाइप ड़लवाने के बाद ही लोगों को पीने के लिए पानी मिल सकेगा. वर्तमान में चालू हैंडपंप व बोरवेल में फ्लोराइडयुक्त पानी आने के कारण इस पानी को उपयोग में नहीं ले पा रहे हैं. जो उपयोग में ले रहे हैं, वे बीमार हो रहे हैं. वहीं हैंडपंप के खराब होने और सही नहीं कराने से आमजन को निजी बोरवेल का ही सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं जग्गा की बावड़ी में भी ग्रामीण पेयजल योजना का पानी सभी बस्तियों में नहीं पहुंचने से एक ही जगह पर पानी भरने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसके कारण कई बार तो लड़ाई-झगड़े की नौबत भी जाती है.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर की बेटा और बेटी ने रचा इतिहास, अब कानून से करेंगे लोगों की मदद
ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल को लेकर जलदाय विभाग गंभीर नहीं है और ना ही प्रशासन. ग्रामीणों ने पेयजल के स्थायी समाधान की कई बार मांग की है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.