राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शातिर अपराधी जीवाणु का साथी वसीम उर्फ टाटा गिरफ्तार, वाहन चोरी के मामलों में चल रहा था वांछित - Jaipur Police News

जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी जीवाणु के साथी वसीम उर्फ टाटा उर्फ कबीरा को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस से 15 साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी अमीर अहमद को भी गिरफ्तार किया है.

गलता गेट थाना पुलिस,  Galata Gate Police Station
वसीम उर्फ टाटा गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2020, 11:59 PM IST

जयपुर. जिले की गलता गेट थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी जीवाणु के साथी वसीम उर्फ टाटा उर्फ कबीरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी वसीम ने शातिर बदमाश जीवाणु के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी वाहन चोरी के मामलों में काफी समय से वांछित चल रहा था.

शातिर अपराधी जीवाणु का साथी वसीम उर्फ टाटा गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार वसीम वर्ष 2014 में चोरी हुई रॉयल एनफील्ड बाइक के मामले में भी 6 साल से फरार चल रहा है. पुलिस जीवाणु को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही गलता गेट थाना पुलिस ने 15 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आमीर अहमद को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी वर्ष 2005 में अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार होकर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था.

पढ़ें-गहलोत ने किया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का निरीक्षण, कहा- पचपदरा में इतिहास बन रहा है, आज की तारीख में मुल्क के अंदर सबसे बड़ा Project

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया, कि सभी थाना अधिकारियों को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था. इसके लिए नॉर्थ जिले में एडीसीपी सुमित गुप्ता के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह नैन और एसएचओ गलता गेट धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने शातिर अपराधी जीवाणु के साथ चोरी के मामले में शामिल बदमाश वसीम खान उर्फ टाटा को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है. साथ ही पुलिस से 15 साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी अमीर अहमद को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी 2005 से ही फरार चल रहा था.

फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details