राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO: राजस्थान रोडवेज में फिर हुआ रिश्वत का लेने-देन - रिश्वत लेने का वायरल वीडियो

राजस्थान रोडवेज के ब्यावर डिपो के जोनल प्रबंधक का रिश्वत लेने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी जयपुर मुख्यालय तक भी पहुंच गया है. बता दें कि भामाशाह सुनील खेतपाल द्वारा ब्यावर के स्टैंड को दोबारा से पुनर्निर्माण के लिए सवा करोड़ रुपए रिश्वत मांगी जा रही है.

राजस्थान रोडवेज, जयपुर न्यूज, jaipur news
रिश्वत लेने का VIRAL VIDEO

By

Published : Dec 19, 2019, 4:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज पिछले कई सालों से लगातार घाटे में चल रही है. जिसके पीछे का कारण कई बार रोडवेज में लग रहे चीफ मैनेजर और जोनल प्रबंधकों को बताया जाता है. ऐसे में एक बार फिर ब्यावर के जोनल प्रबंधक का रिश्वत लेने के आरोप का वीडियो वायरल हो रहा है.

राजस्थान रोडवेज में रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि भामाशाह सुनील खेतपाल द्वारा ब्यावर के जोनल प्रबंधक पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया है. चेन्नई के बड़े व्यवसाई खेत पालिया ब्यावर के रोडवेज के स्टैंड को दोबारा से निर्माण कराने के लिए कई बार आगे आ चुके हैं. ब्यावर बस स्टैंड का सवा करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण भी उनकी ओर से कराया जाना था, लेकिन पिछले 5 माह से बड़े अफसरों ने उनको अभी तक मंजूरी भी नही दी. खेत पलिया ने कहा एसई मुकेश राणा ने उनसे रिश्वत भी मांगी थी.

पढ़ेंःबीएड कॉलेज में हर छात्र से अवैध वसूली का आरोप, ACB ने कॉलेज के निदेशक को किया ट्रैप

उन्होंने कहा कि में निर्माण के लिए दान दु और रिश्वत भी दूं यह कैसी रोडवेज है. खेत पलिया का वीडियो अब रोडवेज के मुख्यालय तक पहुंच गया है. जिससे रोडवेज मुख्यालय के अधिकारियों में भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले भी एक बार शाहपुरा के डिपो के एएओ का एक हजार का रिश्वत लेने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details