जयपुर.राजधानी में दो हिस्ट्रीशीटर दानिश और मुशर्रफ के चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच कुछ दिन पहले पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था. लेकिन कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर दानिश के सेंट्रल जेल से सजा काटकर बाहर आने के बाद उसके साथियों ने जुलूस निकालकर उसका अपने अंदाज में स्वागत किया. जिसमें बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर शहर में दहशत फैलाई. एक हिस्ट्रीशीटर के स्वागत में की गई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया.
बता दें कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दानिश के साथियों ने जयपुर के एमडी रोड पर ये फायरिंग की. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. वहीं इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने 7 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हिस्ट्रीशीटर दानिश को वाहनों के काफिले के साथ तेज गानों पर झूमते साथियो ने पहले माला पहनाई और फिर सड़क पर उतर कर सरेआम हवाई फायर किए.
इस बीच काफिले में से कई बदमाशों ने बीच सड़क पर उत्पात भी मचाया. लेकिन किसी की हिमाकत नहीं हुई कि इन बदमाशों को रोक सके. ऐसे में क्षेत्र के लोगों में काफी देर तक दहशत का माहौल रहा. वहीं किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.