जयपुर.राजधानी की सांगानेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना सहित 2 शातिरों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. शातिरों ने जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की दो दर्जन वारदातें करना कबूल की है.
गिरोह का पर्दाफाश करते हुए डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि सांगानेर सदर पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण के सहयोग से वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद टीम ने थाना इलाके में होने वाली मोटरसाइकिल चोरी के स्थानों के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया और उनमें दिखने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करने के प्रयास किए. साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिस ने तैनात रहकर निगरानी की और पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी में चालन शुदा अपराधियों से पूछताछ की गई.