राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा विदेश गई

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे विदेश दौरे पर रवाना हो गई हैं. उनकी इस विदेश यात्रा को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है....

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे।

By

Published : Mar 27, 2019, 11:04 AM IST

जयपुर . लोकसभा चुनाव के मैदान में सियासी बिसात बिछने के साथ ही राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे विदेश रवाना हो गई हैं. राजे दो दिवसीय दौरे पर बहरीन गई हैं. चुनावी गहमागहमी के बीच वसुंधरा की विदेश यात्रा को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

वसुंधरा राजे ने मंगलवार देर रात दिल्ली से बहरीन के लिए उड़ान भरी. बताया जा रहा है कि वे बहरीन में स्थित श्रीनाथजी मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. उनके इस दो दिवसीय दौरे को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. चर्चा शुरू हो गई है कि भाजपा अभी तक राजस्थान की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है. पार्टी स्तर पर शेष बची 9 सीटों पर जहां मंथन जारी है, वहीं, वसुंधरा राजे विदेश यात्रा कर रही हैं. ऐसे मौके पर वसुंधरा की विदेश यात्रा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details