राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए दी श्रद्धांजलि

जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भाजपा नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए बापू को नमन किया है. ट्विटर पर जारी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने संदेश में लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमरदीप 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

Mahatma Gandhi's death anniversary in jaipur, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 30, 2020, 3:10 PM IST

जयपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भाजपा नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए बापू को नमन किया है. ट्विटर पर जारी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने संदेश में लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमरदीप 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए दी श्रद्धांजलि

साथ ही वसुंधरा राजे ने यह भी अपील की इस अवसर पर हम सभी बापू के सिद्धांत और आदर्शों को अनुसरणकर देश की उन्नति में भागीदार बने और महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प ले. वसुंधरा राजे ने लिखा कि गांधी जी ने देश को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं स्वतंत्रता अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी का अध्याय लिखने वाले अमर शहीदों पर हमें गर्व है.

यह भी पढ़ें-बापू की पुण्यतिथि पर गहलोत ने घेरा, 'केंद्र सरकार को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का लेना चाहिए संकल्प'

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपनी ट्वीट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमनम किया. साथ ही यह भी लिखा कि विश्व को सत्य, अहिंसा की सीख देने वाले और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत और विचार आज भी समस्त विश्व का मार्गदर्शन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details