जयपुर.करौली में नव संवत्सर के मौके पर बाइक रैली और शोभायात्रा पर हुए पथराव और हिंसा की घटना पर आए मुख्यमंत्री के बयान के बाद सियासत गर्म हो गया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje accuses Ashok Gehlot) ने भी सरकार और मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है. वसुंधरा राजे ने कहा है कि अपनी विफलता छिपाने के लिए मुख्यमंत्री भाजपा नेताओं पर आरोप लगाना बंद करें. राजे ने यह भी कहा कि करौली में जो हुआ वह आप से छिपा नहीं था.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को एक ट्वीट (Vasundhara Raje accuses Ashok Gehlot) कर इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे बयान देकर उपद्रवियों के अपराधों पर पर्दा डालने की कोशिश न करें. मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर दिए गए बयान का पलटवार करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, गृह मंत्री अमित शाह हों या फिर जेपी नड्डा हों, सबका एक ही ध्येय है और वो है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. राजे ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह पूछा कि आप जवाब दें कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं हो रही? आप जवाब दें कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं हो रही?