जयपुर. देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बहस छिड़ी हुई है. राजस्थान में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयानबाजी हो रही है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने तो 'हम दो हमारा एक' तक की बात कर डाली. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार को मानसून सत्र में वन चाइल्ड पॉलिसी लाने की डिमांड तक कर दी. भले यह बात उन्होंने कटाक्ष के तौर पर कही हो, लेकिन भाजपा नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को अपने नेता का यह बयान पसंद नहीं आया.
वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत में हम दो हमारे दो का फार्मूला ही सही है. हम दो हमारा एक का फार्मूला भारत की संस्कृति के अनुकूल नहीं है. न ही हमारे परिवार की व्यवस्था के अनुकूल है. इसलिए कम से कम 2 बच्चे परिवार में होने चाहिएं.
चाइल्ड पॉलिसी पर बोले वासुदेव देवनानी इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की जनसंख्या नियंत्रण सभी समुदायों और संप्रदायों के लिए समान रूप से लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक ओर तो हम वन नेशन वन राशन कार्ड की बात करते हैं. एक ही देश में दो समुदायों के लिए बच्चों को लेकर दो कानून क्यों, इसलिए कॉमन सिविल कोड भी देश में लागू होना चाहिए. इसके साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून भी.
पढ़ें- कांग्रेस का हल्ला बोल : संगठन के साथ साइकिल लेकर सड़कों पर उतरी गहलोत सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट, सबने एक सुर में कही ये बात
उन्होंने कहा कि रघु शर्मा ने जो हम दो हमारे एक की बात कही है, उससे वह सहमत नहीं है. भले ही वासुदेव देवनानी ने नाम रघु शर्मा का लिया हो, लेकिन इस बयान से उन्होंने हमला सीधे तौर पर अपनी ही पार्टी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर किया है. जिन्होंने रघु शर्मा के वन चाइल्ड पॉलिसी वाले बयान का समर्थन करते हुए राजस्थान में मानसून सत्र में इसे लेकर कानून लाने की मांग की थी.