जयपुर.राजस्थान बजट पेश होने के बाद विधायकों को उपहार में दिए गए आईफोन लौटाने के नाम पर शुरू हुई सियासत के बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान (Vasudev Devnani allegation on congress) सामने आया है. देवनानी ने कहा कि आईफोन में इंटरनल चिप लगाकर विधायकों की जासूसी भी कराई (Government can spy MLAs through iPhone) जा सकती है. भाजपा की ओर से फोन लौटाए जाने के पीछे एक कारण यह भी है.
राजस्थान विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बड़ा बयान दिया है. देवनानी ने कहा है कि विधायकों का फोन लौटाना कांग्रेस के मुंह पर एक तमाचा है क्योंकि आप फोन में चिप लगाकर लोगों की पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप करने का षड्यंत्र कर रहे हो और भाजपा इसे पूरा नहीं होने दे रही है. इसी के साथ भाजपा यह फोन लौटकर सरकार के लाखों रुपए भी बचा रही है.
पढ़ें.बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री करेंगे घोषणाएं लेकिन धरातल पर उतरने की संभावना नहीं: रामलाल शर्मा
चौथे बजट में ही क्यों याद आई...
देवनानी ने यह भी कहा कि आधुनिक युग में मौजूदा तकनीक के जरिए इस तरह के फोन से किसी की जासूसी की जाना संभव है. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के अनुसार यदि सरकार को यह देना ही था तो पहले बजट के दौरान क्यों नहीं दिया. अब चौथे बजट में इसकी याद क्यों आई.
जब देवनानी से पूछा गया कि क्या भाजपा को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर है तो उन्होंने कहा कि यह खरीद फरोख्त करके क्या करेंगे. इनसे तो अपने ही विधायक नहीं संभल पा रहे हैं. दूसरों को शामिल करके क्या करेंगे. देवनानी के अनुसार कांग्रेस एक दबी हुई राख के समान है जिसमें से कभी भी चिंगारी आ सकती है और सैकड़ों नाराज कांग्रेस नेता और विधायकों का विरोध फूट सकता है.