राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BCCI के सहयोग से जयपुर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जताई उम्मीद - jaipur latest hindi news

वैभव गहलोत का कहना है कि नये स्टेडियम को लेकर बीसीसीआई के सकारात्मक रुख देखने को मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी बीसीसीआई के सहयोग से आरसीए अपना नया स्टेडियम तैयार करेगा.

stadium in jaipur rajasthan  , vaibhav gehlot statement
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ...

By

Published : Jan 3, 2021, 3:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बनने वाले नये स्टेडियम को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि आरसीए के उपाध्यक्ष आमीन पठान ने हाल ही में बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा की बैठक में भाग लिया. जहां उन्होंने राजस्थान में बनने वाले नए स्टेडियम जुड़ा मुद्दा रखा. वैभव गहलोत का कहना है कि नये स्टेडियम को लेकर बीसीसीआई के सकारात्मक रुख देखने को मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी बीसीसीआई के सहयोग से आरसीए अपना नया स्टेडियम तैयार करेगा.

नये स्टेडियम को लेकर बीसीसीआई के सकारात्मक रुख देखने को मिला है...

पढ़ें:CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, आशा सहयोगिनियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग की

अध्यक्ष वैभव गहलोत का यह भी कहना है कि नये साल में हमारी पहली प्राथमिकता जयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की रहेगी. बता दें कि आरसीए ने नये स्टेडियम की जमीन को लेकर जेडीए को जो फाइल भेजी थी, उसे मंजूरी मिल गई है. दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में बनने वाला यह नया स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. जहां खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. बीते कुछ समय से आरसीए के पदाधिकारी यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल से भी कई बार नए स्टेडियम की जमीन आवंटन से जुड़े मुद्दे को लेकर मिल चुके हैं. गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम सभा की बैठक में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उपाध्यक्ष आमीन पठान बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने राजस्थान में बनने वाले नए स्टेडियम का मुद्दा बीसीसीआई के समक्ष रखा.

पढ़ें:गहलोत सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, शैक्षणिक संस्थान रहेंगे 15 जनवरी तक बंद

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्रेन स्ट्रोक रिलीज

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्रेन स्ट्रोक रिलीज...

जयपुर.चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ब्रेन स्ट्रोक की रोकथाम और जागरूकता के लिए बनाई गई. डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्रेन स्ट्रोक को रिलीज किया. इस मौके पर कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सरदाना फिल्म के निर्देशक रोहित शूज समेत अन्य लोग मौजूद रहे. दरअसल, कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सरदाना की ओर से बेन स्टोक की रोकथाम और जागरूकता को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है. इस डॉक्यूमेंट्री में ब्रेन स्ट्रोक से संबंधित सभी जानकारियां बताई गई है. ताकि, आमजन ब्रेन स्ट्रोक के कारण और उसके इलाज से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें. ब्रेन स्ट्रोक पर बनी इस फिल्म को अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह में 20 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए नॉमिनेट भी किया गया है. प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को रिलीज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details