जयपुर. राजस्थान में बनने वाले नये स्टेडियम को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि आरसीए के उपाध्यक्ष आमीन पठान ने हाल ही में बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा की बैठक में भाग लिया. जहां उन्होंने राजस्थान में बनने वाले नए स्टेडियम जुड़ा मुद्दा रखा. वैभव गहलोत का कहना है कि नये स्टेडियम को लेकर बीसीसीआई के सकारात्मक रुख देखने को मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी बीसीसीआई के सहयोग से आरसीए अपना नया स्टेडियम तैयार करेगा.
पढ़ें:CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, आशा सहयोगिनियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग की
अध्यक्ष वैभव गहलोत का यह भी कहना है कि नये साल में हमारी पहली प्राथमिकता जयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की रहेगी. बता दें कि आरसीए ने नये स्टेडियम की जमीन को लेकर जेडीए को जो फाइल भेजी थी, उसे मंजूरी मिल गई है. दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में बनने वाला यह नया स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. जहां खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. बीते कुछ समय से आरसीए के पदाधिकारी यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल से भी कई बार नए स्टेडियम की जमीन आवंटन से जुड़े मुद्दे को लेकर मिल चुके हैं. गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम सभा की बैठक में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उपाध्यक्ष आमीन पठान बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने राजस्थान में बनने वाले नए स्टेडियम का मुद्दा बीसीसीआई के समक्ष रखा.