राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान वैक्सीन अभियान : 5.25 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन डोज..चिकित्सा विभाग का दावा- आपूर्ति पर्याप्त - jaipur news

राजस्थान में 5.14 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य है. यानी लगभग 10.28 करोड़ डोज लगाने के इस विराट लक्ष्य की आधी दूरी तक राजस्थान पहुंच चुका है. राजस्थान में 5.25 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. फिलहाल 1.38 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं.

Rajasthan Vaccine Campaign
राजस्थान वैक्सीन अभियान

By

Published : Sep 17, 2021, 6:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लोगों को 5.25 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. इनमें पहली और दूसरी डोज शामिल हैं. चिकित्सा विभाग ने दावा किया कि बीते कुछ समय से वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है, इससे वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित नहीं हो रहा है.

प्रदेश में औसतन 2 से 4 लाख लोगों को हर दिन वैक्सीन लगाई जा रही है. जबकि हर दिन वैक्सीन की लाखों डोज भी चिकित्सा विभाग को प्राप्त हो रही हैं. राजस्थान में आज शाम तक 10.31 लाखसे अधिकलोगों को वैक्सीन की पहली अथवा दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. इससे पहले भी राजस्थान में 1 दिन में तकरीबन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. जयपुर में वैक्सीनेशन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसमें दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

चिकित्सा विभाग का दावा है कि कुछ समय से राजस्थान को वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है. इसलिए राजस्थान में रोजाना औसतन दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

पढ़ें- वैक्सीनेशन महाभियान: राजस्थान में 9.31 लाख के पार पहुंचा टीकाकरण

राजस्थान में वैक्सीनेशन और डोज

9 सितंबर को कुल 293122 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि वैक्सीन की 139000 नई डोज प्राप्त हुई. 10 सितंबर को 522088 लोगों को वैक्सीन लगी, 11 सितंबर को 162525 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 12 सितंबर को 69081 लोगों को वैक्सीन लगी, जबकि 11 लाख नई डोज प्राप्त हुई. 13 सितंबर को 268170 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 14 सितंबर को 330494 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 15 सितंबर को 315895 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि 1846350 नई डोज राजस्थान को प्राप्त हुई. इसी तरह 16 सितंबर को प्रदेश में 232504 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि 894180 नई डोज प्राप्त हुई. आज शाम तक राजस्थान में 10 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

बीते 7 दिन में राजस्थान को लगभग 30 लाख वैक्सीन डोज प्राप्त हुई हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि कुछ समय से वैक्सीन की आपूर्ति राजस्थान में पर्याप्त हो रही है. यदि आपूर्ति इसी तरह रही तो कुछ दिनों में राजस्थान के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

राजस्थान में अब तक वैक्सीनेशन

राजस्थान में वैक्सीनेशन के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 5 करोड़ 14 लाख लोग चिन्हित किए गए हैं. जिन्हें दोनों डोज लगनी हैं. फिलहाल प्रदेश में 5,26,40,069 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 3,88,40,490 लोगों को पहली डोज और 1,38,23,459 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details