जयपुर.राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का आज 43वां जन्मदिन है. जहां एक ओर पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थक सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पूरे राजस्थान में करीब 400 जगह ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए गए हैं. अकेले राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां करीब 45 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए हैं.
खास बात यह है कि ब्लड डोनेशन के जरिए सचिन पायलट ने एक तीर से कई निशाने मार लिए हैं जहां एक और उन पर कोरोना महामारी के नियम कायदे उल्लंघन करने का आरोप नहीं लगेगा, तो दूसरी ओर इस महामारी में सबसे ज्यादा आवश्यक खून अगर उनके नाम पर डोनेट होता है, तो यह अपने आप में एक बड़ा सामाजिक भलाई का काम कहलाएगा.