जयपुर. काली दिवाली के बाद शनिवार को बेरोजगारों (Rajasthan Berojgar) ने शहीद स्मारक की पर भाईदूज पर्व मनाया. इस दौरान उपेन यादव (Upen Yadav) ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो यूपी में राहुल (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैलियों में विरोध जताएंगे.
अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर बेरोजगार 24 दिनों से धरने पर बैठे हैं. बेरोजगार एकीकृत महासंघ से जुड़े युवाओं ने पहले दशहरा, फिर दिवाली और आज भाई दूज का पर्व भी शहीद स्मारक पर ही मनाया. इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सभाओं में विरोध प्रदर्शन करने के लिए 11 नवंबर को महासंघ से जुड़े 50 लोग उत्तर प्रदेश पहुंच जाएंगे. वे 24 नवंबर से हजारों की तादाद में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैलियों में प्रोजेक्टर के जरिए, अब तक उनके कांग्रेस सरकार और कांग्रेस नेताओं के साथ हुए समझौतों की फिल्म इन नेताओं की रैली में ही दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें.बेरोजगारों का महापड़ाव: उपेन यादव का ऐलान- UP में प्रियंका गांधी की सभाओं में करेंगे विरोध
उपेन यादव ने कहा कि अभी राजस्थान सरकार के पास समय है कि वह उनकी मांगों को मान ले नहीं तो उत्तर प्रदेश में होने वाले बेरोजगारों के महापड़ाव के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी. उसके बावजूद भी अगर मांगें नहीं मानी गई तो दिसंबर महीने में बेरोजगार हर जिले और उपखंड पर 'युवा विरोधी कांग्रेस सरकार' अभियान चलाएंगे. वहीं आज इस अभियान के साथ बेरोजगारों को भाजपा का भी समर्थन मिला है.
अब हम गोली खाने को भी तैयार
उन्होंने कहा कि जब तक यूपी में चुनाव नहीं हो जाते, तब तक हमारी टीम वही काम करेगी. उन्होंने कहा अब हमारा आंदोलन उग्र होता जा रहा है. इसके गंभीर परिणाम कांग्रेस को भुगतने होंगे. पिछली बार जब हम उत्तर प्रदेश गए थे तो लाठीचार्ज हुआ था और हमारे सिर फूटे थे. अब की बार हम गोली खाने के लिए भी तैयार हैं. जब तक चुनाव नहीं होंगे तब तक हम वहां कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे. जहां-जहां प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैली होगी हम लोग वहां विरोध करेंगे.
रामलाल शर्मा ने सरकार से की ये मांग
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि बेरोजगार संघ कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. सरकार के 2 कैबिनेट मंत्री उनके साथ लिखित समझौता भी कर चुके हैं. मुख्य सचेतक ने रात को 12 बजे जाकर उनका अनशन भी यह कहते हुए तुड़वाया कि उनकी मांगों का गंभीरता से परीक्षण करवा उनका समाधान निकाला जाएगा. लेकिन आज भी बेरोजगारों को दशहरा, दिवाली और भाई दूज जैसे पर्व शहीद स्मारक पर आंदोलन करते हुए मनाने पड़ रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द बेरोजगारों की मांग को गंभीरता से लें और उन्हें पूरी करें.
क्या हैं मांगें