राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : ओपन कचरा डिपो खत्म करने के लिए अब अंडरग्राउंड डस्टबिन का लाया जा रहा प्रोजेक्ट

जयपुर (jaipur) के चारदिवारी क्षेत्र में बढ़ते ओपन कचरा डिपो (Open Garbage Depot) एक बड़ी समस्या बने हुए हैं. जिससे निजात पाने के लिए हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत 4 स्थानों पर 10 लाख की लागत से अंडर ग्राउंड सेमी डस्टबिन (Under Ground Semi Dustbin) बनवा रहा है. प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे पूरे हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में लागू किया जाएगा.

जयपुर में अंडरग्राउंड डस्टबिन प्रोजेक्ट
जयपुर में अंडरग्राउंड डस्टबिन प्रोजेक्ट

By

Published : Aug 20, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 9:37 PM IST

जयपुर. राजधानी की सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन उठने वाले सवालों पर विराम लगाने के लिए हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) अब उत्तरप्रदेश के कुछ शहरों की तर्ज पर अंडर ग्राउंड सेमी डस्टबिन प्रोजेक्ट (Under Ground Semi Dustbin) ला रहा है.

दरअसल यूनेस्को (UNESCO) ने शहर के परकोटा क्षेत्र को विश्व विरासत की सूची (World Heritage List) में शामिल किया. जिसके बाद से यहां विदेशी पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है. लेकिन अक्सर उनके कैमरों में यहां नजर आने वाले ओपन कचरा डिपो की तस्वीरें कैद होती हैं. जो परकोटे की साख पर बट्टा लगाने का काम करती हैं.

परकोटा इलाके में स्वच्छता प्राथमिकता

हालांकि अब हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ओपन कचरा डिपो से परकोटे को मुक्त करने की कवायद में जुटा है. जिसके तहत चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड डस्टबिन (Under Ground Semi Dustbin) लगाए जाएंगे. जिन का प्रारूप बड़े कंटेनर की तरह होगा. इसकी लागत करीब 10 लाख होगी. इस संबंध में महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि शहर को इंदौर की तर्ज पर साफ रखने की बात की जाती है. लेकिन जरूरत है उस तरह के प्रयोग करने की.

पढ़ें- Special : जयपुर में लगेंगे स्मार्ट डस्टबिन..FULL होने पर हूपर को देंगे संदेश, सौर ऊर्जा से करेंगे काम

इस क्रम में अब अजमेर रोड पर गणपति एनक्लेव, शालीमार चौक, सिविल लाइन्स पार्क सहित चार स्थानों पर अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाए जा रहे हैं. जो ऊपर से काफी खूबसूरत नजर आएंगे, यहां बैठने की भी व्यवस्था होगी. इन अंडर ग्राउंड कंटेनर्स (Under Ground Semi Dustbin) को जेसीबी से बाहर निकाल कर इसका कचरा डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया जाएगा. ये प्रयोग सफल रहने पर इसे पूरे हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र (Heritage Municipal Corporation) में लागू किया जाएगा.

ओपन कचरा डिपो से मिलेगी मुक्ति


आपको बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण में ओपन कचरा डिपो नहीं होने के भी अंक शामिल हैं. जिसके मद्देनजर अभी से हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Last Updated : Aug 20, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details