जयपुर. राजधानी की सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन उठने वाले सवालों पर विराम लगाने के लिए हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) अब उत्तरप्रदेश के कुछ शहरों की तर्ज पर अंडर ग्राउंड सेमी डस्टबिन प्रोजेक्ट (Under Ground Semi Dustbin) ला रहा है.
दरअसल यूनेस्को (UNESCO) ने शहर के परकोटा क्षेत्र को विश्व विरासत की सूची (World Heritage List) में शामिल किया. जिसके बाद से यहां विदेशी पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है. लेकिन अक्सर उनके कैमरों में यहां नजर आने वाले ओपन कचरा डिपो की तस्वीरें कैद होती हैं. जो परकोटे की साख पर बट्टा लगाने का काम करती हैं.
हालांकि अब हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ओपन कचरा डिपो से परकोटे को मुक्त करने की कवायद में जुटा है. जिसके तहत चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड डस्टबिन (Under Ground Semi Dustbin) लगाए जाएंगे. जिन का प्रारूप बड़े कंटेनर की तरह होगा. इसकी लागत करीब 10 लाख होगी. इस संबंध में महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि शहर को इंदौर की तर्ज पर साफ रखने की बात की जाती है. लेकिन जरूरत है उस तरह के प्रयोग करने की.