जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा 29 जुलाई से होंगी, जबकि परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए 28 जुलाई से हॉस्टल्स खोल दिये जाएंगे.
राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक हुई. इसमें पूर्व में विभिन्न छात्रावासों में अंतिम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 28 जुलाई से छात्रावास खोलने पर सहमती हुई. परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों को हॉस्टल्स खाली करने होंगे. इससे पहले सभी छात्रावासों को सेनिटाइज करवाया जाएगा.
छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों से कोविड गाइड लाइन की पालना का शपथ पत्र लिया जाएगा. इसके बाद ही उन्हें हॉस्टल्स में रहने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही कॉमन रूम में एक साथ बैठने पर रोक रहेगी. मैस में खाना खाते समय भी दो गज की दूरी का ध्यान रखकर बैठना होगा. इसके अलावा टेबल-कुर्सियों को भी सेनिटाइज करवाया जाएगा.