जयपुर.लॉकडाउन के बीच भी राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है, हाल ही में कई अधिकारियों के तबादलें किए गए है. वहीं प्रदेश में लॉकडाउन के बीच गहलोत सरकार ने 2 और आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है. इन दोनों अधिकारियों को तत्काल अपने नवीन पद कर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिये हैं.
प्रदेश सरकार ने 2 RAS अधिकारियों का किया तबादला - rajasthan news
लॉकडाउन के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने 2 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन्हें तत्काल नए पदों को ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए है. वहीं कुछ दिन पहले भी 12 अधिकारियों के तबादले किए गए थे.
ये पढ़ें:कोरोना संकट के चलते बढ़ाई निषेधाज्ञा की अवधि, 22 जिलों के लिए गृह विभाग ने जारी किए आदेश
राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दो आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आरएएस बलदेव राम भोजक को उपखंड अधिकारी अकलेरा झालावाड़ लगाया गया है. जबकि सुनील पूनिया को राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में उप सचिव लगाया गया है. बता दें पिछले दिनों सरकार करीब 12 अधिकारियों के तबादले किये थे. वहीं फिर से दो अधिकारियों के एक जगह से दूसरी जगह भेज दिया है.